abu obaida कानपुर/ललितपुर जनपद से वीआइपी ड्यूटी कर वापस आ रहे सीओ सदर के गनर अरुण यादव की मौत को लेकर आज उसके परिजनों ने पुलिस लाइंस में जम कर हंगामा किया /हंगामे के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया की अरुण की मौत अचानक खुद की गोली लगने से नहीं बल्कि उसकी किसी ने ह्त्या की है/ ललितपुर से लौटते समय टाल बेहटा स्थित एक ढाबे में रुकने के दौरान यह हादसा हुआ और हादसे के समय सीओ सदर घटनास्थल पर खुद मौजूद थे /अरुण यादव का शव आज पूरे सम्मान के साथ पुलिस लाइन लाया गया और उसे पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे सम्मान के साथ श्रधान्जली अर्पित की जारही थी इसी दौरान उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए हंगामा शुरू कर दिया /
पुलिस लाइन में मौजूद डीआइजी व एसएसपी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा की पूरे प्रकरण की जांच करा कर मामले का खुलासा किया जाये गा और अगर किसी को भी इसमें दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए गी /अधिकारिओयों के आश्वासन के बाद अरुण के परिजन नहीं माने तो अधिकारियों ने कहा की एसपी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में की जाने वाली जांच टीम में अरुण के परिवार के चार लोग भी शामिल किये जाएँ गे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया की पुलिस के आला अफसर से लेकर सिपाही तक अपने एक दिन का वेतन मृतक के परिजनों को दें गे और उसके स्थान पर किसी आश्रित को नौकरी भी दी जाए गी तब जाकर परिजन शांत हुए .इस प्रकरण के बाद पुलिस अधिकारिओं ने अरुण यादव के पार्थिव शारीर को बरी बारी कंधा देकर आश्रुपूर्ण विदाई दी/अरुण यादव की मौत को लेकर आज शहर भर के सिपाहियों के बीच भी दिन भर चर्चाओं का दौर गर्म रहा और लोग तरह तरह की अटकलें लगाते रहे /