abu obaida 98380 33331 कानपुर/ बीती २५ सितम्बर से बेकन गंज दादा मियां हाता निवासी ४५ वर्षीय कपड़ा व्यापारी शाहिद के लापता होने से घर में कोहराम मचा है / दादा मिया चौराहा स्थित अज़ीज़ क्लाथ हाउस के मालिक शाहिद २५ सितम्बर को रात आठ बजे घर से निकले थे /देर रात घर वापस न पहुचने पर पत्नी ने फ़ोन मिलाया तो स्विच आफ मिला जिसपर उनके बेटे ने दादा मियाँ चौराहे पर रोज़ मिलने वाले दोस्तों से पता किया तो पता चला की शाहिद आज उन लोगों से मिलने ही नहीं आये/परेशां परिजनों और मित्रों ने आपस में फ़ोन कर के शाहिद के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन शाहिद कहीं नहीं मिले /सभी संभावित ठिकानों पर खोजने के बाद उनके पुत्र ने थाना बेकन गंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ है /पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शाहिद की खोजबीन शुरू कर दी है /सभी अस्पतालों और थानों को चेक किया जा चूका है लेकिन लापाता कपडा व्यापारी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है/ स्वभाव से शांत और शरीफ शाहिद का न तो किसी से झगडा है और न ही कोई कारोबारी परेशानी ऐसे में उनके लापता होने से लोग अचंभित हैं/ लापता होने के दुसरे दिन घर वालों द्वारा फ़ोन मिलाने पर बंगाली भाषा में फ़ोन पहुँच से बाहर बताता रहा उसके बाद आफ होगया जिस से शाहिद के पक्षिमी बंगाल में होने की आशंका ज़ाहिर की जा रही है/ बता दें की शाहिद को २५ सितम्बर की रात क्षेत्र के ही एक युवक ने पेच बाग चमडा मंडी की ओर जाते देखा था/ बंगाली भाषा में फ़ोन के नाट रीचेबल बताने से उनके अपहरण की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता /पुलिस सभी पहलुओं पर अपनी नज़र रखे है
