snn लखनऊ इलाहाबाद व मुराबाद में चीनी मंझे की चपेट में आने से दो युवकों की मौत के मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेज कर चाइना से आने वाले इन मंझो पर रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि पतंग उड़ाने के दौरान ज्यादातर पंतगबाज चाइनीज मंझों का इस्तेमाल कर रहे हे। जिनपर सरकार तो अपने स्तर से रोक लगाएगी लेकिन केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से इसके आयात पर रोक लगाने की जरूरत है।बता दें की देश भर में पिछले कई सालों में राहगीरों की जाने मांझी से गर्दन काटने के कारण हो चुकी हैं /