कानपुर/snn मशहूर लेखक टालस्टाय और हालीवुड की मशहूर अदाकारा मार्लिन मुनरो के बचपन में ही उनके माता पिता इस दुनिया को छोड़ गए थे बावजूद इसके इ दोनों ने बड़े होकर सारी दुनिया को अपने लेखन व कला के माध्यम से प्रेरणा दी/आज उनकी ज़िन्दगी से उन बच्चों को सीख लेकर आगे बढ़ने की ज़रुरत है जिनके मां बाप कम उम्र में उन्हें छोड़ कर चले गए यह बातें कानपुर जोन के आई जी आशुतोष पाण्डेय ने अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया में बाल दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहीं/ परेड स्थित यतीम खाना इस्लामिया में आयोजित बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आई जी आशुतोष पाण्डेय ने कहा की बच्चों में निराशा का भाव नहीं होना चाहिए ,सभी बच्चे इतिहास के उन पन्नो को पढ़ें जिनमे देश और दुनिया की महान हस्तियों की प्रेरणादायी कहानियां छपी हैं उन्हों ने कहा की यतीमखाना इस्लामिया के बच्चों में भी एक नायक छुपा है जिसे तराश कर देश के भविष्य के डाक्टर ,इंजिनियर व नेता व सैनिक बनाये जाने की ज़रुरत है और इसके लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर मासूम बचपन को उच्च शिक्षा और संस्कार देने होंगे / कार्यक्रम में आईजी ने लगभग ७५ बच्चों को अपने हाथों से उपहार दिए तो बच्चों के चेहरे खिल उठे /एक बच्ची ने तो यहाँ तक कहा की वह बड़ी होकर आईजी सर की तरह आई पी एस अफसर बने गी / इस अवसर पर समाज सेवी और कांग्रेस के सीनियर लीडर मोहम्मद याकूब ने कहा की बच्चों से प्रेम के चलते नेहरु जी चाचा नेहरु के नाम से भी जाने जाते हैं और यही कारण है की उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है /इस मौके पर यतीम खाना इस्लामिया के बच्चों ने कवितायेँ सुनाई तो सभी ने तालिया बजा कर उत्साहवर्धन किया /कार्यक्रम का संचालन शारिक अल्वी ने किया /
