बालश्रम रोकने के के उद्देश्य से बृजेन्द्र स्वरुप पार्क से लाजपत भवन तक महिलाओं और बच्चों ने रैली निकाली।वर्ल्ड विज़न इंडिया चाइल्ड लाइन प्रोटेक्शन परियोजना और कानपुर चाइल्ड लाइन प्रोटेक्शन फोरम के संयुक्त तत्वाधान में निकली इस रैली का उद्घाटन सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन आर के सफ्फड़ ने किया। बतीजेन्द्र स्वरुप पार्क से निकली इस रैली में शामिल बच्चों और महिलाओं ने नारे लगाए ”हमें औज़ार नहीं कलम चाहिए ”’ हम सब ने ठाना है बालश्रम हटाना है ”” . लाजपत भवन पहुंच कर रैली एक सभा में तब्दील हो गई जिसमे कहा गया की बाल मज़दूरी रोकने के लिए क़ानून बने है मगर लोग इसकी धज्जियां उड़ाते हुए दुकानो ,कारखानों और मकानों आदि में बच्चों से जानवरों जैसा काम लेते हैं ,कहा गया की बालश्रम से देश की भावी पीढ़ी शिक्षा से वंचित रह जाती है और देश कमज़ोर हो रहा है। एक वक्ता ने कहा की सरकारी अमले को इसे गंभीरता से लेना होगा।
