कानपुर/snn आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडेरेशन के आह्वान पर अन लाइन दावा बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर आयोजित की दावा दुकानों की बंदी का महा नगर में मिला जुला असर दिखाई दिया /स्थानीय थोक दावा बाज़ार बिरहाना रोड में जहाँ थोक की दुकाने कहीं कहीं पूरी तरह बंद नज़र आयीं तो कुछ दुकानदारों ने हड़ताल को धता बताते हुए पूर्व की तरह अपना कारोबार जारी रखा वहीँ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अधिकाँश मेडिकल स्टोर पूरी तरह खुले रहे जब की कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने सांकेतिक बंदी के चलते दोपहर १२ बजे तक दुकाने बंद रखीं और उसके बाद शतर उठा दिए /दवा दुकानदारों का कहना है की आनलाइन दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है लिहाज़ा सरकार को तत्काल इस व्यवस्था को खत्म कर देना चाहिए नहीं तो दवा विक्रेता आन्दोलन के लिए बाध्य हों गे /