कानपुर। नवरात्र के अवसर पर ने मंदिरों के आसपास सीसी टीवी कैमरे और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए थे। क्षेत्रीय पुलिस ने व्यवस्था भी की और मंदिरों के आसपास कमरे लगवा दिए। अतिरिक्त महिला व पुरुष पुलिस कर्मियिं की ड्यूटी लगा दी। पुलिस कप्तान ने ख़ास तौर पर महिलाओं से होने वाली लूट को रोकने के लिए बंदोबस्त किया था लेकिन बेख़ौफ़ लुटेरे पुलिस को चुनौती देते हुए महिला की चेन लूटने में कामयाब रहे और पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गयी
बर्रा विश्वबैंक में रहने वाले सुशील की पत्नी सुनीता शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मन्दिर के दर्शन करने के लिए शुक्रवार दोपहर बारादेवी गयी थी। सुनीता के मुताबिक माता के दर्शन करने के बाद वह मन्दिर के पश्चिम गेट से निकली और आटो का इंतजार करने लगी। तभी सामने से आये एक बाइक पर सवार दो युवको ने झपटा मार मार उनके गले से सोने की चेने तोड़ ली और भाग निकले। महिला बाइक लुटेरों के पीछे दौड़ी लेकिन लुटेरे रफुचककर होगये । लूट का शिकार पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर डायल 100 की पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस कर्मियों ने महिला से चेनस्नेचिंग की तहरीर लेकर फरार लुटेरों की तलाश शुरु कर दी।