कानपुर। नौबस्ता थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालपुर तिराहे के पास पल्सर मोटर साइकल सवार दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से चोरी की पल्सर मोटर बाइक जिसकी नंबर प्लेट फ़र्ज़ी थी बरामद की गयी वहीँ जेबों की तलाशी लेने पर सोने की २ चेन व लूट का एक मोबाइल बरामद किया गया। नौबस्ता थाना प्रभारी राजिव द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाल पर तिराहे पर काली पल्सर पर दो बदमाश महिलाओं से चीनी गयी सोने की चेन का सौदा करने वाले हैं सूचना पर राजीव द्विवेदी ने मुखबिर की बतायी जगह पर अपना जाल बिछाया कुछ ही देर में गाडी आती देख उसे रोकने का इशारा किया यो बाइक सवार भाग निकले। पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और घेर कर पकड़ लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सूरज गौतम पुत्र रमेश गौतम व श्याम पुत्र राम कुमार निवासी बिधनू ने नौबस्ता किदवई नगर गोविन्द नगर आदि इलाकों में कई लूट की वारदातों को क़ुबूल किया। एसपी साउथ डाक़्टर संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि दोनों अपराधियों पर कानपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं और यह लोग काफी अर्से से साउथ कानपुर में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
