abu obaida snn परेड स्थित मुस्लिम यतीमखाना रोड पर पिछले चार महीनों से सीवर का गंदा पानी भरा होने से न सिर्फ कई दर्जन दुकानदारों को कारोबार में दिक्क़त उठानी पड़ रही है बल्कि वहां के दुकानदार और दुकानों में काम करने वाला स्टाफ महामारी की चपेट में आता जा रहा है .यतीम खाना परेड व्यापार मंडल ने आज सत्यम न्यूज़ को बताया की चार माह पहले यहाँ सीवर की पानी भरना शुरू हुआ था जिस पर स्थानीय सफाई कर्मियों से सफाई कराने की कोशिश की गयी लेकिन गंदा पानी अपनी जगह ही रहा.कई दिनों तक परेशानी झेलने के बाद व्यापार मंडल ने नगर निगम और जलकल विभाग को चिठ्ठी लिखी मगर वहाँ से कोई कार्रवाई नहीं हुई .व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जलकल विभाग से शिकायत की तो वहां से कहा गया की ये काम नगर निगम का है .नगर निगम में कई बार लिखित शिकायत करने पर भी कोई सफाई कर्मी और अमला नहीं आया .यहाँ तक कीस्थानीय विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी से पत्र लिखवाकर नगर निगम को दिया गया जिस पर जल्द ही सफाई कराने का आश्वासन मिला लेकिन कोई भी सफाई कर्मी झाँकने तक नहीं आया .यतीम खाना परेड व्यापार मंडल अध्यक्ष हाजी अजीजुर रहमान ने बताया की अब तो हालत ये है की बदबूदार सीवर के पानी की सडांध से दुकानों में बैठना मुंकिन नहीं .इलाके में कई दुकानदार अपनी रोज़ी रोटी के लिए जूझ रहे हैं कई के कारखाने और दुकाने मुसलसल बंद हैं जिस से वह भ्ख्मारी की कगार पर पहुच गए हैं .उन्हों ने कहा की यतीम खाने से जी आई सी कालेज को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर गंदा बजबजाता सीवर का पानी राहगीरों के लिए जान लेवा साबित हो रहा है अक्सर रात में कई दो पहिया सवार काले पानी को सड़क समझ बैठते हैं और गाडी फिसल जाती है जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.व्यापार मंडल अध्यक्ष अज़ीज़ उर रहमान ,उपाध्यक्ष हाजी शफीक अहमद और महामंत्री तनवीर आलम खान ने अपने संयुक्त बयान में कहा की बकरीद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है ऐसे में क्षेत्रीय दूकानदार और निवासी कैसे त्युहार मना पायें गे .व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है की एक दो दिन में समस्या का निदान नहीं हुआ तो क्षेत्र में दुकाने बंद कर रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाये गा .
