नई दिल्ली- केंद्रीय विद्यालयों में अब प्रवेश प्रक्रिया को आॅनलाइन करने का फैसला लिया गया है। कंेद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की देखरेख में शुरू हुए शाला दपर्ण के कार्यक्रम के तहत अगले साल से प्रवेश की प्रक्रिया आॅनलाइन हो रही है। संतोष के मुताबिक स्कूल में सबसे अधिक दाखिले पहली कक्षा में होते है। इस बात को ध्यान रखकर यह आॅनलाइन प्रक्रिया पहली कक्षा से ही प्रारभ्भ की जा रही है। इसके बाद जल्द ही अन्य कक्षाओं में भी इस प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जाएगा। आयुक्त के अनुसार बच्चों की फीस भी आॅनलाइन भी जमा होगी और बच्चे की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय इस दिशा में काफी समय से प्रयासरत था लेकिन तकनीकी कारणों से इस प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया जा पा रहा था। लेकिन अब अगले शैक्षिक सत्र से समूचे देश के केंद्रीय विद्यालयों को इस प्रक्रिया अमली जामा पहनाने का काम प्रारम्भ किया जा सके।