08-06-2013 :- राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर को जवाहरनगर स्थित क्षेत्र में स्थित बालिकाओं के एक निजी छात्रावास में औचक निरीक्षण के दौरान स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले.जिला कलेक्टर नीरज के. पवन ने बताया, ‘मुझे इस बारे में जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचने पर तीन मंजिला छात्रावास की हर मंजिल में बने स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले. पुलिस ने लैपटाप से जुड़े कैमरे जब्त कर लिये हैं. तीनों मंजिलों के स्नानघर की छत नहीं है और यह कैमरे स्थायी नहीं होकर घूमने वाले है.’बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट्र का कार्यभार ग्रहण करने वाले पवन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शाम हो जाने के कारण छात्रावास में रह रही छात्राओं को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित नहीं किया गया है. छात्रावास में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये हैं. छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को उनके घर या समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि छात्रावास का संचालन कर रहे दम्पति ने अपनी गलती मान ली है और आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
