कराची। पाकिस्तान के महमूदाबाद इलाके में देर रात एक कार बम धमाके में दो महिला और छह बच्चे सहित 20 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों ने इस हमले के लिए एक लाल रंग की कार में लगभग दो से तीन किलोग्राम विस्फोटक रखा था। यह कार पिछले दो दिन से धमाके की जगह पर खड़ी थी।पुलिस उप निरीक्षक आमिर शेख ने एक निजी टीवी चैनल को बताया कि घायलों को जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है। किसी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कुख्यात आतंकवादी संगठन तहरिक ए तालिबान ने कई राजनीतिक पार्टियों पर हमला करने की धमकी दी थी।मालूम हो कि पाकिस्तान में 11 मई से चुनाव की घोषणा के बाद से यहां हमलों का सिलसिला जारी है। पिछले एक महीने में यहां हुए हमलों में एक सौ से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
