कैंट थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को आज गिरफ्तार कर उसके क़ब्ज़े से २ दो पहिया वाहन बरामद किये। अमित दीक्षित नाम का ये वाहन चोर उन्नाव ज़िले के शुक्ल गंज का रहने वाला है जो काफी समय से कानपुर और उन्नाव से दो पहिया वाहन चुरा कर अपने गैराज में कुछ ही मिनटों में पुर्ज़े अलग कर बेच देता था। मुखबिर की सूचना पर आज कैंट थाना प्रभारी ए आर सिद्दीक़ी ने अपनी टीम के साथ इसे चोरी के एक स्कूटर एक मोटर साइकिल और ७ कटे हुए दो पहिया वाहनो के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछ ताछ में वाहन चोर अमित ने बताया की वह काफी समय से गाड़ियां चोरी करके उन्हें काट कर बेचने का काम कर रहा है। पुलिस इसके और साथियों की तलाश कर रही है। सभी बरामद दो पहिया वाहन कानपुर से चुराए गए थे.
