कानपुर। बेंगलुरु के तीर्थ यात्रियों की बस सवेरे महाराजपुर हाइवे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी जिस से बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल होगये।हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल तीर्थ यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक है जिन्हे डाक्टरों की विशेष टीम अपनी निगरानी में रख कर इलाज कर रही है। बस में ससवार एक यात्री ने बताया की सवेरे ड्राइवर की आँख झपकने से ये हादसा हुआ। जिस समय हादसा हुआ बस में तकरीबन सभी यात्री नींद में थे । अचानक बस एक तेज़ धमाके पलट गयी और बस की सवारियों में चीखपुकार मच गयी।बस पलटने से व्यस्त हाइवे पर जाम लग गया। इसी बीच आसपास के ग्रामीणों ने बस में फँसी सवारियों को बहार निकालना शुरू किया और पुलिस ने प्राइवेट बसों और जीपों से तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यह सभी तीर्थ यात्री २८ फ़रवरी को ट्रेन के ज़रिये दिल्ली पहुंचे थे और दिल्ली से एक टूरिस्ट बस किराए पर लेकर यूपी के तीर्थ स्थलों का भर्मण कर रहे थे। हादसा तब हुआ जब यह लोग मथुरा के वृन्दावन से दर्शन कर आगरा होते हुए कानपुर के रास्ते इलाहबाद संगम तट जारहे थे। इलाहबाद के बाद इन्हे बनारस के तीर्थ स्थलों और अयोध्या नगरी जाना था। अयोध्या के पौराणिक स्थलों के दर्शन के बाद इस जत्थे को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन कानपुर में यह हादसा हो गया। उर्सला के डाक्टरों ने बताया कि घायलों को सर चेहरे और हाथों में चोटें आयीं हैं जिनका प्रारम्भिक उपचार कर दिया गया है जिनको गंभीर चोटें लगी हैं उनको विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में रख कर इलाज किया जारहा है।
