हमीरपुर / प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मौदहा स्थित स्वामी ब्रह्मानन्द बाँध परियोजना पर आयोजित एक कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा की बुन्देल खंड का चतुर्मुखी विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है और वह दिन दूर नहीं जब बुन्देल खंड का एक एक गाँव बिजली की रौशनी से सराबोर होगा /मुख्यमंत्री ने कहा की बुन्देल खंड में बिजली पानी व सोलर लाईट के क्षेत्र में सरकार निरंतार कार्यों को अंजाम देने में लगी हुई है /मुख्यमंत्री ने कहा की पिछले दिनों ओलावृष्टि के चलते किसानो की बर्बाद हुई फसल के बाद मुआवज़े की पहल बिना केंद्र सरकार की मदद के अपने स्तर पर शुरू कर दी है और भविष्य में भी उनकी सरकार किसानों के हर सुख दुःख में बराबरी के साथ कड़ी होती नज़र आये गी /उन्हों ने पंचायती राज चुनाव परिणामों पर मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा की मीडिया को सपा प्रत्याशियों की जीत नहीं नज़र आरही है जबकि सर्वाधिक प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के ही जीते हैं /इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने एतिहासिक प्रोजेक्ट ;;ग्रीन यूप्र्र क्लीन यूपी;; शुभारम्भ करते हुए कहा की दो सौ करोड़ की यह योजना एक साथ प्रदेश के दस जनपदों में १० लाख पौधे रोपित कर प्रारंभ की जा रही है जो गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगी उन्हों ने यह भी कहा की मौजूदा रिकार्ड आठ लाख पौधे रोपे जाने का है / इन्टरनेशनल आडिटर की मौजूदगी में प्रारम्भ की गयी इस परियोजना में जिन वृक्षों के पौधों को रोपित किया जारहा है उनमे ,पीपल, नीम ,पाकड़ ,जामुन ,गूलर ,शीशम ,चिलबिल ,आंवला ,और इमली के पौधे शामिल हैं /जिन जनपदों में यह युजना प्रारंभ की गयी है उनमे सोनभद्र,ललितपुर,मिर्जापुर,लखीमपुर, चित्रकूट ,फर्रुखाबाद, गौतमबुध नगर व श्रावस्ती शामिल हैं /उन्हों ने बताया की जी डब्लू आर इंटर नॅशनल संस्था आगामी २१ नवम्बर को सैफई में आयोजित एक कार्यक्रम में राज सरकार को इसका प्रमाण पत्र दे सकती है/ मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमें पर्यावरण के बढ़ते असुंतलन को रोकना होगा और भावी पढ़ी के लिए पानी का संचयन भी करना होगा /