कलक्टर गंज बंदरिया बाग़ इलाके में लगभग सत्तर साल पुराना तीन मंजिला मकान आज सवेरे भरभरा कर गिर गया .मकान गिरने से उसके नीचे बनी कई दुकानों पर मलबा गिर गया जिस से दुकाने तहस नहस हो गयीं और किराने आदि का लाखों का माल दब कर खराब हो गया गनीमत रही की हादसा सवेरे सात बजे हुआ जिस से किसी इंसान की जान नहीं गयी हालाँकि मकान के पास बंधी बेजुबान गाय की दब कर मौत हो गयी और एक व्यक्ति ईंट लगने से मामूली रूप से घायल हुआ .यदि हादसा दस बजे के आसपास होता तो नीचे बनी कई दुकानों में कारोबार करने वालों और ग्राहकों को नुकसान हो सकता था .बता दें की शुक्रवार और शनिवार हुई लगातार बारिश से पुरानी हो चुकी बिल्डिंग को नुकसान पहुचा और आज वो तेज़ आवाज़ के साथ धराशाई हो गयी .इस भवन में एक पुराना बच्चों का स्कूल भी है .घटना के बाद मलबा हटाने का काम जारी है .मामूली रूप से घायल को प्रार्थमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी .
