सुल्तानपुर १७ मार्च ! सुल्तानपुर में आज एक बार फिर बेख़ौफ़ बदमाशों ने लचर पुलिसिंग के चलते दिन दहाड़े एक व्यापारी को भरी बाजार में उसकी दुकान में घुसकर गोली मार दी ! इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई ! बुरी तरह घायल व्यापारी को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया !दिनदहाड़े हुई इस वारदात की खबर पर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की बाबत पूछ ताछ की ! बताते चलें की कादीपुर कोतवाली के शाह गंज रोड पर स्थित रानीपुर कायस्थ के रहने वाले व्यापारी सुभाष रोज की तरह आज भी अपनी किराने की दूकान पर बैठे थे ! दोपहर के करीब एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और उनमे से दो युवक उतर कर दूकान के अंदर घुस गए ! चेहरे पर गमछा लपेटे युवकों को देख कर सुभाष कुछ समझते की उससे पहले एक युवक ने उन पर फायर कर दिया ! बचने के लिए सुभाष भागे तो दुसरे युवक ने भी उन पर फायर झोंक दिया ! हड़बड़ाहट में घायल सुभाष दूकान से बाहर भागे और आगे जाकर गिर पड़े ! गोलियों की आवाज से हड़कम्प मच गया ! आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश असलहे लहराते हुए जिस बाइक से आये थे उसी से फरार हो गए ! घायल सुभाष का छोटा भाई एक अखबार का पत्रकार है लिहाजा पुलिस ने इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी है !
