sunday 3.05.2015 बृजेन्द्र स्वरुप पार्क में आज एक अर्धविकसित कन्या भ्रूण मिला। भ्रूण को क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा तो आस पास मौजूद लोगों को जानकारी दी। जांनकारी पर पहुंची पुलिस ने कपडे में लपेट कर भ्रूण को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। एक हफ्ते में कन्या भ्रूण मिलने की ये दूसरी घटना है। इस से पहले जूही सफ़ेद कॉलोनी में काली पालीथीन में एक विकसित कन्या भ्रूण मिला था जिसे कुत्ते नोच रहे थे