कानपुर। स्वर्णो को आर्थिक आधार पर आरक्षण और आरक्षण प्रणाली में सुधार करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय व्यापार मंडल महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा की अगुवाई में मियुजिकल फाउंटेन किदवई नगर से भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के निवास तक रैली निकाली गयी। रैली में शामिल लोगों ने देवेन्द्र सिंह भोले को केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे सवर्णो को आर्थिक आधार पर बीस प्रतिशत आरक्षण की मांग की गयी। इस अवसर पर ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि आज स्वर्ण जाती के लोग भी पिछड़े और गरीब हैं जिनकी आर्थिक हालत खराब है और वह केवल उन्ही के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं जिन्हे इसकी ज़रुरत है। ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि समज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाने वाल स्वर्ण समाज आज आर्थिक रूप से पिछड़ चुका है और उसे भी मदद की ज़रुरत है। कहा कि सरकारों को स्वर्णो की मांग पर ध्यान देकर उन्हें तत्काल आरक्षण दे देना चाहिए। ज्ञानेश ने कहा कि यदि स्वर्ण आरक्षण से महरूम रहा तो सरकारें उनके वोट की भी आशा न करें।
