मुम्बई,snn शिवसेना के भारी विरोध के चलते पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी की पुस्तक का विमोचन आज नेहरू भवन में किया गया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता नसीरूददीन शाह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सार्क देशों में शांति के लिए प्रार्थना के साथ शुरू किए गये इस कार्यक्रम में नसीरूददीन शाह ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के आदान प्रदान पर विरोध कतई जायज नहंी है। ऐसा करने वाले लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत विश्व बंधुत्त की भावना को मानने वाला देश है। कार्यक्रम के आयोजक सूधीर कुलकणनी को आज शिवसैनिकों ने घेर कर उनका मुंह काला करते हुए अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि कसूरी विदेश मंत्री रहते हुए भारत पर अनेकों बार विवादित बयान देकर सुरर्खियों मंे छाए रहे ऐसे किसी व्यक्ति को मुम्बई में आयोजन करने की छूट शिवसेना के लोग कतई नहीं देगे। इस घटना को लेकर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी ने शिवसैनिकों के हमले की निंदा करते हुए कहा कि साहित्यकार व कलाकारों को सीमाओं में बाधना उचित नहीं है।