15-06-2013,कानपुर:- कानपुर के ज़ेड स्क्वायर मॉल में आज शाम बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी को अपने बीच पाकर माल में शापिंग करने आये लोग ख़ुशी से झूम उठे! सिने तारिका उदिता गोस्वामी विशव प्रसिद्ध मोबाइल ब्रांड एप्पल के शो रूम की प्रथम वर्ष गाठ के मौके को यादगार बनाने आई थी! हिंदी सिनेमा की मशहूर हीरोइन ने केक काट कर शो रूम की पहली सालगिरह पर संचालको को बधाई दी! इस अवसर पर खूबसूरत उदिता गोस्वामी ने शोरूम में मौजूद ग्राहकों को एप्पल ब्रांड की खासियत बताई! उदिता ने कहा की वो भी इस फोन का प्रयोग काफी समय से कर रही है! पत्रकारों से बात करते हुए उदिता गोस्वामी ने कहा की बॉलीवुड में आज कल अच्छी फिल्मे बन रही है जिन्हें देश और विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है! हाल ही में अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की अच्छी कलाकार बॉलीवुड से रुखसत हो गई! Report:- Abu Obaida – 9838033331.

Aaj ki sham Udita Goswami ke naam
Satyam NEWS hamesha sach ke sath………..