कानपुर। घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत जवाला देवी मंदिर दर्शन करने गयी १९ वर्षीय युवती बीती १३ अप्रैल को मंदिर दर्शन के बाद अचानक लापता होगयी थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सवेरे गांव के लोगों ने कुएँ में पानी भरते समय एक युवती की लाश को उतराते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गांव वालों की मदद से युवती को कुंएं से बाहर नकाला तो उसकी शिनाख्त प्रियंका के रूप में हुई। प्रियंका की लाश देख कर गांव में सैकड़ों की भीड़ जमा होगयी। लाश के अर्धनग्न मिलने से बलात्कार की आशंका जताई जारही है। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद ही सही पता चल सकेगा। पुलिस को जांच में किसी विकास नाम के युवक का पता चला है जिसपर घर वालों ने दुष्कर्म के बाद ह्त्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में गांव के विकास और सर्वेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पहुंची फारंसिक टीम ने ज़रूरी साक्ष्य जुटाए हैं जिनकी रिपोर्ट से अहम खुलासा होने की उम्मीद है।
