07-07-2013 कानपुर बोधगया सीरियल बम धमाको के बावजूद कानपुर के प्रमुख धर्म स्थलों पर सुरक्षा के इन्तेजाम नहीं किये गए! कानपुर में प्रमुख रूप से चुन्नी गंज स्थित शनिदेव मंदिर, सर्वोदय नगर स्थित जे के टेम्पल व परमट के बाबा आनंदेश्वर मंदिर सहित कानपुर में अनेको धर्म स्थल है जहाँ रोज़ाना हजारो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुचते है! इतनी भीड़ होने के बावजूद इन धार्मिक स्थलों पर मैटल डिटेक्टर नहीं लगे है! जहाँ लगे भी है वहा ख़राब स्थिति में है! यानि पूजा स्थलों पर पहुचे वाले भगवन भरोसे ही है क्यूकी ऐसे हालात में जब चेकिंग का कोई साधन न हो तो आतंकी अपने मकसद में बड़ी आसानी से कामयाब हो सकते है!
कानपुर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए इक्का दुक्का पुलिस कर्मियों को जे के मंदिर में प्रवेश करने वालो की तलाशी का ज़िम्मा सौपा है वो भी बिना मैटल डिटेक्टर के!
kanpuriya pollice bhi rambharose hai …