कानपुर।२७ feb अपनी ही साली के एक तरफा प्रेम में पागल व्यक्ति को पुलिस ने पत्नी की ह्त्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बड़े ही शातिराना ढंग से किये गए इस ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को फॉरेंसिक टीम पनकी थाना पुलिस व सर्विलांस सेल ने सामूहिक प्रयास से एक हफ्ते में सुलझा लिया।२० फ़रवरी की रात पनकी पुलिस को दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर महिला की क्षतविक्षत लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया इसे हादसा माना गया लेकिन सूरज निकलने पर लाश से कुछ दूरी पर खून के छींटें मिलने पर मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने छानबीन की। इसी बीच अज्ञात महिला की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने वाहट्स एप पर फोटो पोस्ट किया जिसे देख कर झांसी पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी महेंद्र प्रताप ने अपनी बेटी बताया। जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि मृतका का अपने पति से विवाद चल रहा था जिसकी वजह छोटी बहन की तरफ पति का झुकाव था। इसी बात से नाराज़ ज्योत्स्ना अपने पति सुनील से अलग होकर पहले मायके और फिर पनकी में किराये पर रहने लगी। इसी बीच अपनी साली की शादी तय होजाने पर उसने शादी रोकने के मक़सद से अपनी पत्नी ज्योत्स्ना को ऐन तिलक वाले दिन ठिकाने का षड्यंत्र रचा और घटना वाले दिन ज्योत्स्ना से समझौते की बात कही और उसे दिन भर शहर में घुमाया और अन्धेरा होते ही उसे पनकी थाना क्षेत्र के कपली मोड़ के पास रेलवे लाइन के किनारे मारा और फिश प्लेट से उसके सर पर कई वार किये जिस से वह बेहोश होगयी इसी बीच ट्रेन आती देख उसने बेहोश पत्नी को घसीट कर रेल ट्रैक पर डाल दिया इसी बीच धड़धड़ाती हुई रेलगाड़ी ने ज्योत्स्ना के शरीर के चीथड़े उड़ा दिए। इस क्रूर वारदात को अंजाम देकर सुनील वहां से फरार हो गया लेकिन लगातार सर्विलांस की टीमों और पुलिस की छानबीन में पकड़ लिया गया।
