नवबस्ता थानाक्षेत्र के बकटौरीपुरवा में एक कबाड़ की दूकान में विस्फोट होने से दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर राजे गुप्ता के मकान नंबर ४८१ में स्थित कबाड़ की दूकान में दो बच्चे कबाड़ चांट रहे थेय तभी एक धमाका हुआ जिस में वीरू और अतुल घायल हो गए १३ साल के वीरू की हालत गंभीर है जब की अतुल को मामूली चोट है। पुलिस के अनुसार किसी अपराधी ने देसी बम को कूड़े खाने में दाल दिया होगे जिसे बच्चे अन्य काबाद के साथ दूकान में ले आये और छंटाई के दौरान विस्फोट हो गया।