बादशाहिनाका थाना क्षेत्र के कुलीबाज़ार में सुबह हुए ज़बरदस्त विस्फोट में ४ मकान ज़मींदोज़ हो गए और मलबे में दब कर सुमेरा (३२) व रूबी (५) की मौत हो गयी।धमाका कुलीबाज़ार के मकान नंबर ७६/३८१ में हुआ जिस से मकान की छत उड़ गयी और मलबा आस पास मकानो पर गिरा और पड़ोस के जर्जर मकान भी ढह गए ,विस्फोट होने के बाद इलाक़े में अफरातफरी मच गयी और हज़ारों की संख्या में लोग राहत के काम में जुट गए ,स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मलबे को हटाना शुरू किया और दबे हुए घायलों को उर्सला अस्पताल पहुचाया। ग़नीमत रही के घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लाटूश रोड फायर स्टेशन है जहाँ से फायर कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को निकालने में मदद की।इंतहाई घनी आबादी वाले संवेदनशील कुलीबाज़ार में धमाके की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।ग़नीमत रही की धमाके के बाद मकानो में आग नही लगी जिस से हादसा २ लोगों की मौत और कुछ के घायल होने तक ही सीमित रहा।हादसे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह के साथ कलक्टर गंज सी ओ व क्षेत्राधिकारी अनवर गंज राजेन्द्रधर द्विवेदी पहुंचे और मौके का जायज़ा लिया। प्रशासन के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण गैस सिलंडर का फटना है मगर सही जानकारी के लिए बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है जो मौके की जांच कर रहा है।जानकारी के अनुसार कुलीबाज़ार के मकान नंबर ७६/३८१ में रहने वाले छाता कारीगर क़मर इक़बाल की पत्नी अकीला रसोई में खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर में आग लग गयी और देखते सिलंडर धमाके के साथ फट गया ,और मकान की छत और दीवारें भरभरा कर गिर गयीं जिसमे क़मर की पत्नी अकीला बनो और हाल ही में मायके आई पुत्री सुमेरा दब गयीं मलबा पड़ोस के घरों पर गिरा तो वहाँ भी यही हाल हुआ और जर्जर मकान मलबे में तब्दील हो गए। मुश्किल से लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाला और अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने सुमेरा और रूबी को मृत घोषित कर दिया इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

कानपुर। कुलीबाज़ार के मकान में धमाका दो की मौत कई घायल।
हादसे की खबर पर क़ाज़ी शहर आलम राजा खान नूरी पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल चाल पूछा।