भारतीय जनता पार्टी निवेशक सुरक्षा प्रकोष्ठ ने आज दोपहर मुस्लिम भाइयों को टोपी भेंट कर भाई चारे का पैग़ाम दिया। प्रकोष्ठ के सह संयोजक अंकित अगरवाल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन फूल बाग़ चौराहे पर किया गया। कार्यक्रम में कई रोजेदारों को आमंत्रित किया गया था जिन्हे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सप्रेम टोपियां भेंट की। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल ने कहा की रमज़ान के पवित्र महीने में इस कार्यक्रम को करने का मक़सद सिर्फ और सिर्फ आपसी भाई चारा और सौहार्द बढ़ाना मात्र है इसमें कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं।कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम रोजेदारों ने कहा की गंगा जमुनी तहज़ीब और भाई चारे को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना ज़रूरी है। एक रोज़ेदारने कहा की रमज़ान में रोज़ेदार की मदद करना पुण्य का काम है।
