कानपुर। उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का १९ अप्रैल को प्रथम कानपुर आगमन पर ज़ोरदार स्वागत किया जाएगा। स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गयी जिसमे मंडल स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक पदाधिकारियों ने शिरकत की और और स्वागत के लिए सुझाव आपस में साझा किये। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि सड़क के रास्ते से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष का सब से पहले सरसौल में स्वागत किया जाएगा जहाँ से काफिला हाइवे से होता हुआ नौबस्ता पहुंचेगा जहाँ से उन्हें गौशाला लेजाया जाएगा। गौशाला के बाद प्रदेश अध्यक्ष जय महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करंगे और नगर व मंडल स्तर के नेताओं से पार्टी को मज़बूती देने व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श करेंगे।बैठक के बाद नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि अपने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं और उनके स्वागत को एतिहासिक बनने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
