कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव मे प्रचार शनिवार १९ अक्टूबर शाम पांच बजे थम जाएगा।सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान होगा।प्रचार के लिए अब ज्यादा समय न होने के कारण प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोक दी है।शुक्रवार को भाजपाइयों ने टोलियां बनाकर जगह-जगह जनसंपर्क किया।व्यापारियों,महिलाओं एवं युवाओं की अलग-अलग टोलियां जनसंपर्क के लिए निकली।बर्रा हरी मस्जिद के पास भाजपाइयों ने मुस्लिम मतदाताओं के घर-घर दस्तक दे उनसे भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी के पक्ष मे मतदान की अपील की।मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपाइयों को भरोसा दिया कि इस क्षेत्र का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा।कई मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि अन्य दलो ने उनके वोट तो खुब लिए पर उनके लिए कुछ नही किया।भाजपा के “सबका साथ-सबका विकास” पर हमे पूरा भरोसा है।जितना चैन व सकून हमे भाजपा शासन से मिला है उतना अन्य किसी दल से नही।तमाम झंझावतों से निकलकर देश इस वक्त तरक्की के रास्ते पर चल पडा है।स्वाभाविक है कि हम भी इस तरक्की के भागीदार बनेंगे।महिलाओं ने भाजपा द्वारा ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाए जाने की प्रंशसा की और कहा कि इससे मुस्लिम महिलाओं का अनावश्यक उत्पीडन नही हो सकेगा।वह भी बिना डर के अब अपनी जिदंगी जी सकेंगी।आपको बता दें कि जिन क्षेत्रों में आज भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में वोट देने की अपील की गयी उसी क्षेत्र में नब्बे के दशक में बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद मुसलमानो का बड़े पैमाने पर क़त्ल हुआ था ,संपत्ति लूट के साथ घरों को आग लगाई गयी थी।
