दादरी/उन्नाव snn अखलाक के परिवार के प्रति अखिलेश सरकार की मेहेरबानी से तिलमिलाए भाजपा नेताओं ने अलग अलग प्रतिक्रया ज़ाहिर करते हुए कहा की मुख्यमंत्री प्रदेश में तुष्टिकरं की राजनीति को हवा दे रहे हैं और यह खुद उनके लिए आने वाले समय में घटक साबित हो सकती है /उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा की मुस्लिम की ह्त्या हुई तो सरकार उनके परिजनों की मेहमान नवाजी करते हुए उन्हें २० लाख का चेक सौंपा लेकिन अगर अखलाक की जगह अगर किसी हिन्दू के साथ इस तरह का हादसा होता तो शयेद सरकार उसे २ हज़ार रूपये भी न देती वहीँ पक्शिम उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक संगीत सोम ने दादरी दौरे के बाद कहा की धर्म निरपेक्षता ने नाम पर घडियाली आंसू बहाने वाले नेताओं को अखलाक का परिवार तो नजर आया लेकिन पुलिस की गोली से घायल हुए दो युवकों को अस्पताल में जाकर देखने की किसी ने भी ज़हमत नहीं उठाई /सोम ने कहा की हमारी पार्टी जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे इन दोनों युवकों के इलाज का पूरा खर्च खुद उठायी गी /सोम ने यह कह कर अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया की इस से पहले भी मुज़फ्फर नगर दंगों के आरोपियों के साथ इसी तरह की vvip व्यवस्था की गयी थी जैसी की आज अखलाक के परिजनों की मेहमान नवाजी की गयी है /