kanpur.2.05.2015 abu obaida इस वर्ष मौसम विभाग द्वारा कम बरसात के पूर्वानुमान से चिंतिंत कानपुर से भाजपा के विधायक और आश्वासन समिति के चेयरमैन सतीश महाना ने आज सर्किट हाउस में सिचाई विभाग और राम गंगा कमांड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।बैठक में श्री महाना ने कहा की बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि से तबाह हो चुके किसान हज़ारों की संख्या में आत्म हत्या कर चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार कम बारिश आगामी फसलों की बोआई में किसानो को फिर से दर्द दे सकती है कम बरसात किसानो को फिर से ना बर्बाद करे इस लिए भाजपा विधायक ने सिचाई विभाग के साथ बैठक कर नहरों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के लिए विस्तृत चर्चा की। भाजपा विधायक ने सिचाई विभाग अफसरों से नहरों की सफाई और उसमे भरपूर पानी छोड़े जाने के लिए कहा जिसे सभी अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया। सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने विधायक को अवगत कराया की कानपुर की नहरों में ६४०० क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है जिसे इस साल बढ़ा कर ८४०० क्यूसेक किया जाए गा। श्री महाना ने अधिकारियों को बताया की दीपापुर में नेहर में कटान के चलते आखरी टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं उस कटान को तुरंत दुरुस्त कराया जाये। एम एल ए ने बैठक में नहरों के छट पूजा से पहले साफ़ करने की मांग रखी और क्षेत्रों से गुजरने वाली नेहर से कूड़ा साफ़ करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद सिचाई विभाग की और से आश्वासन दिया गया की जनहित को ध्यान में रखते हुए नहर में में पानी की समुचित व्यवस्था की जाये गी और सभी तालाबों में पानी भी भरवाया जाए ग।
बैठक के बाद श्री महाना ने सत्यम न्यूज़ से कहा की वह किसानो की मदद के लिए सिचाई व्यवस्था पर नज़र बनाये रखें गे ताके अन्नदाता अपने खेतों में अनाज उगा कर अपना और देश का पेट भर सके
