बीते दिनों बर्रा में छेड़छाड़ के विरोध में घायल राज्य स्तरीय महिला कबड्डी खिलाड़ी डाली सिंह का मेडिकल सरकारी अस्पताल में पुरुष डाक्टर द्वारा किये जाने से नाराज़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी आर पी यादव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे महिला खिलाड़ी की मेडिकल जांच महिला डाक्टर से न करा कर पुरुष डाक्टर से कराये जाने पर जांच की मांग की गयी .भाजपा के प्रति निधि मंडल ने सी एम् ओ से इस प्रकरण की जांच की मांग की है और पुछा है की क्या कारण था की एक महिला की डाक्टरी जाँच पुरुष डाक्टर ने की ?इस अवसर पर भजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ,दीपक सिंह ,अनूप अवस्थी सुनील बजाज आदि मोजूद थे .
