लखनऊ-कानपुर- snn भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिला चुनाव अधिकारियों की बैठक में दस दिसम्बर तक सभी जिला अध्यक्षों के चुनाव करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश चुनाव अधिकारी डाॅ महेन्द नाथ पांडेय ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मीकांत बाजपेई व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर के चुनाव आठ से बीस नवम्बर के बीच करा लिए जाए और 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक के बीच मंडल समितियों के चुनाव संपंन होगे। 1 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक के बीच जिलाध्यक्षों व प्रदेश परिषद के सदस्यों के चुनाव कराए जाएगे। पांडेय ने बताया कि जहां अभी सक्रिय सदस्यता के सत्यापन का काम पूरा नहीं हो पाया है वहां चार पांच व छह नवम्बर को विशेष अभियान चलाकर सक्रिय सदस्यता का सत्यापन कराया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह संगठन की संरचना के इस काम को संगठन के पर्व के रूप में मनाए। आज इसी अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह ने कानपुर पार्टी कार्यालय पहंुचकर सदस्यता अभियान के सत्यापन की प्रक्रिया को अंजाम देते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और आवश्वयक दिशा निर्देश भी जारी किए।