कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह कालोनी निवासी १० वर्षीय हर्षित की निर्मम हत्या का राज़ अभी खुला नहीं और बिठूर थाने के कुकरादेव गांव में एक ४ साल की मासूम बच्ची की लाश तालाब में मिलने से पुलिस एकबार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कल शाम कुकरादेव गाँव के विनोद गौतम की चार साल की मासूम खो गई थी परिजनों ने पास पड़ोस में काफी खोजबीन की मगर बच्ची नही मिली थक हार कर बिठूर थाने को सूचना दी मगर पुलिस ने लापता स्नेहा को खोजने की कोई कोशिश नही की।आज सुबह उसकी लाश गांव के ही तालाब में मिली शव के मुह पर एक तकिया रखा मिला जिस से आशंका है की बच्ची की हत्या तकिया से दम घोंट कर की गई है।
पुलिस ने शव को सील कर के पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाये गा। इस घटना पर आई जी जोन कानपुर आशुतोष पाण्डेय ने चिंता व्यक्त की है उनका कहना है की हर्षित हत्या काण्ड और स्नेहा की मौत का राज़ फाश कर लिया जाए गा।
