ग्रेटर नॉएडा /snn दादरी के बिसेहड़ा गाँव में एक सप्ताह पूर्व एक साजिश के तहत की गयी गाँव के ही अखलाक की ह्त्या के बाद देश का सियासी पारा तो चरम पर है लेकिन कस्बे का माहौल अब धीरे धीरे सामान्य होने लगा है/ ऐसा नहीं यह माहौल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के चलते शांत हुआ हो बल्कि इसमें ग्रामीणों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है जिन्हों ने अपनी सियासी रोटी सेंकने वालों को गाँव में घुसने से एकदम न सिर्फ मना कर दिया है बल्कि हाथों में लाठी डंडों से लैस होकर पूरी तरह गाँव की नाके बंदी भी कर दी है /मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद गाँव वालों ने सामजिक सौहार्द को पुनः स्थापित करने के लिए एक शान्ति सुरक्षा समिति का भी गठन किया है जिस में अखलाक का एक बेटा भी शामिल है /गाँव वालों की इस पहल से सियासी दलों के होश फाख्ता हो गए हैं की आखिर अब गांव के अंदर पहुच कर कैसे एक दुसरे के खिलाफ माहौल तैयार किया जाये / हिन्दू रक्षा दल के लोग भी जब पच्चीस गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ बिसेहड़ा पहुचे और ग्रामीणों के तेवर देखे तो उन्हों ने गाँव से दूर बैठ कर एक पंचायत के माध्यम से एक फरमान जारी कर दिया की हिन्दू समाज गौ हत्या किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करे गा /पंचायत की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने न सिर्फ हिन्दू रक्षा दल के लोगों को लाठियां भांज कर वहां से तितर बितर कर दिया बल्कि उनके ऊपर धरा १४४ के उल्लंघन क मुक़दमा भी दर्ज कर लिया है