abu obaida .9838033331 एक तरफ पब्लिक स्कूलों में शिक्षा के नाम पर लूटमार का बाज़ार गर्म है अभिभावक फीस चुकाते चुकाते हलाकान हुए जा रहे हैं वहीँ ऐसे भी लोग हैं जो बच्चों को आला तालीम दिलाने के लिए अपनी मेहनत की कमाई खर्च कर रहे।ऐसे लोग न सिर्फ समाज के लिए आदर्श है बल्कि शिक्षा का सौदा करने वाले पुब्लिक स्कूलों के मुह पर तमाचा।ऐसे ही एक समाज सेवी उमेश सिंह है जो लखनऊ के लोनापुर आबादी नमक गांव में सौ निर्धन बच्चों की शिक्षा का ज़िम्मा लिए हैं।ठीक वैसी पढ़ाई जैसी किसी महंगे पुब्लिक स्कूल में होती है। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए बाक़ायदा अच्छी सैलरी पर तीन अध्यापक नियुक्त हैं वहीँ कुछ टीचर्स अपनी सेवाएं मुफ्त में देते हैं।
ये स्कूल एक बड़ी टेलीकॉम कम्पनी के अधिकारी उमेश सिंह ने अपनी श्किक्षिका पत्नी ऋचा सिंह की याद में शुरू किया जो लखनऊ पुब्लिक स्कूल में भूगोल की टीचर थीं और एक साल पहले स्कूल जाते समय रोड एक्सीडेंट में भगवान को प्यारी हो गई थीं।ऋचा सिंह की शिक्षा के प्रति लगन को देखते हुए उमेश सिंह ने ऋचा सिंह मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लोनापुर आबादी गाँव मे ज्ञानोदय स्कूल की स्थापना की और वहां के ग़रीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की शुरआत की। आज इस स्कूल में एक सैकड़ा बच्चे पढ़ रहे हैं। सब से खास बात ये है की इस स्कूल में होने वाले खर्च को उमेश सिंह खुद वहन करते हैं।इस स्कूल से उमेश सिंह का लगाव इतना है की वह पिछले साल से अपना जन्म दिन यहाँ के बच्चों के साथ ही मनाते हैं। कल उनके चालीसवें जन्म दिन पर स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से बने बधाई कार्ड्स दिए तो उमेश सिंह ने भी स्कूल को कम्प्यूटर लैब का तोहफा दिया और विशेष तौर पर आमंत्रित कमला गोस्वामी ने आम्रपाली के पौधे लगाये।इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव ,धर्मेन्द्र सिंह ,राजीव तिवारी ,विनय तिवारी ,कपिल पाण्डेय ,सचिन केसरवानी , वरुण कौशिक ,नीरज कौशिक ,जोगेन्द्र राहुल निगम आदि मौजूद थे.

