कानपुर। मैनावती मार्ग पर चेकिंग के दौरान नवाब गंज पुलिस ने एक बाइक को रोका और गाडी के कागज़ मांगे लेकिन वाहन सवार गाडी के पेपर नहीं दिखा पाये।पुलिसिया पूछताछ में गाडी चला रहे दीपक सैनी पुत्र संतोष कुमार सैनी निवासी उन्नाव ने बताया कि यह बाइक चोरी की है जिसे घंटाघर कानपुर से चुराया है। साथ में बैठे मृदुल तिवारी से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों शातिर वाहन चोर हैं। इनकी निशान देहि पर विभिन्न स्थानो पर चुरा कर कड़ी की गयीं मोटर साइकल बरामद की गयीं।१२ घंटे मशक़्क़त के बाद नवाब गंज पुलिस ने कुल ९ चोरी की मोटर साइकलें बरामद कीं।पुलिस ने वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
