पटना / snn बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू हो जाये गा / ६ जनपदों की ५० सीटों पर होने वाले मतदान में ८०८ प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है जिनके भाग्य का फैसला 45 लाख 93हज़ार 980 मतदाताओं को करना है / जिन जनपदों में मतदान होना है उनमे पटना सहित सारण ,वैशाली ,भोजपुर, बक्सर व नालंदा शामिल हैं /चुनाव आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया की शान्ति[पूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं और पोलिंग पार्टियां भी सभी मतदान केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मतदान प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गयी हैं /वैशाली के राधोपुर क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं / आयोग ने कहा की पटना के कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता हैं जब की भोजपुर के अगियाओं सुरक्षित क्षेत्र में सब से कम मतदाता हैं / राजनैतिक हलकों में इस चरण के मतदान को लेकर खासा उत्साह है क्यूंकि यह चरण भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है /