पटना, snn बिहार प्रदेश का वैशाली जिला इनदिनों पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए काफी खास बना हुआ है और आखिर हो भी क्यो न क्योंकि पिछली बार यहां की एक विधानसभा सीट से खुद उनकी पत्नी राबडी देवी जदयू प्रत्याशी से 13 हजार से भी ज्यादा मतों से पराजित हुइ थी। लेकिन तब लालू की राष्ट्रीय जनता दल चुनाव मैदान में अकेले किस्मत आजमा रही थी लेकिन इस बार के चुनाव में राजनीति ने कुछ ऐसी करवट बदली कि अब खुद जदयू नेता व प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार लालू के साथ खड़े नजर आ रहे है ऐसे में सियासी परिवर्तन की उम्मीद वैशाली के लोगों में फिर से जाग उठी है क्योकि इस जनपद की दो अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से लालू के दोनेां पुत्र तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव चुनाव मैदान में है। आज लालू ने वैशाली की इन दोनों विधानसभा क्षेत्रोें मेें अलग अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली के लोगों में लालू का दल नहीं बल्कि दिल बसता है। राधोपुर में अपनी सभा के दौरान लालू यादव ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि देश की सत्ता उनके सभाले सभल नही रही है और वह पूरा कुनबा लेकर बिहार में पड़ाव डालकर बिहार के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। उन्होंने मोदी और शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का बच्चा बच्चा इनके कारनामों से पूरी तरह से वाकिफ है और इस बार बिहार की जनता उन्हें इस बात का एहसास भी करा देगी। लालू यादव ने वैशाली के लोगों से कहा कि लालू की प्रतिष्ठा अब वैशाली की जनता के हाथों में है और उन्हे विश्वास है कि यहां की जनता उन्हें निराश नहीं करेगी
हैडिंग –