abu obaida पटना/बिहार विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार के लिए आज सभी राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी /कुल मिला कर आज के चुनाव प्रचार को सभी दलों का सुपर संडे भी माना जा रहा है /केंद्र की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ,निरिश कुमार ,लालू यादव,राल विलास पासवान ,गिरिराज सिंह सहित अनेक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने एक दुसरे पर जम कर प्रहार करते हुए अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों को लुभाने की कोशिश की/विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने संबोधन में कहा की अगर बिहार को जंगल राज २ बन्ने से बचाना है तो मोदी के नेत्रत्व में विकासवाद को प्राथमिकता देनी होगी /वहीँ नितीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश को साम्पर्दायिक ताकतों का गढ़ नहीं बन्ने दिया जाये गा भले ही बिहार की जनता को इसके लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देनी पडे जब की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व केन्द्रीय मंत्री ग्रिराज सिंह के चुनावी भाषणों में सिर्फ बीफ का मुद्दा ही छाया रहा /वहीँ भाजपा अध्यख अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस सहित लालू व नितीश कुमार रहे जिन पर तंज़ कसते हुए शाह ने कहा की यह सब आस्तीन के वह सांप हैं की कब कौन किस को डस ले गा इस से तीनों ही वाकिफ हैं और पहले भी एक दुसरे का ज़हर पे चुके है /शाह ने कहा कि बिहार की जनता इस बार पूरी तरह परिवर्तन के मूड में है और उसके निर्णय को कोई बदल नहीं सकता/इसके अलावा एम् आई एम् के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी व बसपा के चुनाव प्रभारी रामचल राजभर भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए लेकिन इनके निशाने पर सिर्फ भाजपा और समाजवादी पार्टी ही रही /