पटना/ snn बिहार विधान सभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के लिए कल ५ नोव को मतदान होना है जिसके लिए सभी मरदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों ने पहुँच कर मतदान प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं /अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने यह जानकारी देते हुए बताया की इस चरण में ९ जिलों की ५७ सीटों पर मतदान होना है /इनमे दो नक्सल प्रभावित विधान सभा क्षेत्र भी शानिल हैं जहाँ पर तीन बजे दोपहर तक मतदान होगा,उन्हों ने बताया की इस चरण में ८२७ उम्मेदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके किस्मत का फैसला एक करोड़ पचपन लाख मतदाताओं को करना है / अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की ८ नवम्बर को मत गाड़ना के साथ ही पाँचों चरणों के कुल ३४५० उमीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाये गा वहीँ कल देर शाम चुनाव प्रचार समाप्त होते ही सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए घर घर पहुचने की क़वायेद करते दिखे /