कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर में १०मार्च की रात 17 वर्षीय युवक अजय की गोली मार कर की गयी ह्त्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों मलखान सिंह पुत्र स्व रामावतार सिंह व सुरेश पुत्र श्याम सुन्दर निवासी खरगपुर बिधनू को एक अदद तमंचे व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस की गिरफ्त में आये ह्त्या आरोपियों ने क़ुबूल किया की अजय से उनकी खेत में पट्टेदारी को लेकर कुछ अनबन हुई थी जिसके चलते विवाद बढ़ते बढ़ते रंजिश तक पहुँच गया। दोनों पक्षों ने एक दुसरे को देख लेने की धमकी दे डाली थी। नतीजे में आमना सामना होने पर छींटाकशी होने लगी इसी से नाराज़ होकर मलखान और सुरेश ने १० मार्च की सुबह सुरेन्द्र उर्फ़ ननके के मकान के पास अजय यादव की गोली मारकर ह्त्या कर दी। दोनों की निशानदेही पर मलखान के पम्पिंग सेट के पास से ह्त्या में प्रयुक्त ३१५ बोर का तमंचा बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
