बिधनू थाना क्षेत्र की बरोसा गांव में मनोज निषाद की पत्नी ने आज एक चार हाथ पैरों वाली मुर्दा बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची को देख पहले तो घर वालों ने इसे छूने से इंकार कर दिया मगर बच्ची के पिता मनोज निषाद ने कहा की उनके घर देवी ने जन्म लिया है।कुछ ही देर में देवी के जन्म की बात पूरे गाँव में फैल गयी और उसे देखने के लिए महिलाओं का तांता लग गया। कुछ ही देर में लोग ढोल मजीरे ले कर मनोज के घर पहुंच गए और गाजा बाजा शुरू हो गया।देखते ही देखते घर के बाहर टेंट लग गया और वहां मौजूद महिलाओं ने देवी गीत गाने शुरू कर दिए। अब हालत ये है की अजीबोगरीब बच्ची की पूजा अर्चना एक देवी के रूप में शुरू हो चुकी है और लोगबाक़ायदा चढ़ावा चढ़ा रहे हैं।इस पूरे मामले में पुलिस अभी खामोश है।
