समाजवादी मजदूर सभा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान बी आई सी की ज़मीनों को बेचे जाने के मामले पर वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा पर्दा डालने के विरोध में अब सडको पर उतर कर आर पर की लड़ाई छेड़ने का एलान किया है.सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पूरी ने आज एक पत्रकारवार्ता में यह आरोप लगाते हुए कहा की कैग की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है की एक सौ नौ करोड़ में मात्र आठ संपत्तियों को बेचे जाने के गोरखधंधे में भजपा व कांग्रेस की भूमिका संदिग्ध रही है उन्हों ने कहा की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिकायत के बाद अब मंडलायुक्त ने पुनरोद्धार के नाम पर भू माफियाओं को बेचीं जा रही बी आई सी की संपत्तियों को बेचे जाने पर रोक लगा दी है .चूँकि यह ज़मीने प्रदेश सरकार द्वारा लेज़ पर दी गयीं थी लिहाज़ा इन्हें बिना प्रदेश सरकार की अनुमति के बेचने का अधिकार केंद्र सरकार को नहीं है .उन्हों ने संपत्ति बिक्री प्रकरण पर भाजपा के एक स्थानीय विधायक को निशाने पर रखते हुए कहा की बी एम् एस के लोग इस मामले में बिचौलियों की भूमिका निभा रहे हैं ,समाजवादी पार्टी इनके चेहरों को जनता के बीच जा कर बेनाक्काब करने का कम करे गी .