kanpur.26.04.2015 कल नेपाल सहित भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान में आये ज़लज़ले की थर्राहट अभी शांत भी नहीं हुई थी आज दोपहर १२ बज कर चालीस मिनट पर धरती हिल गई। अनहोनी की आशंका के चलते लाखों लोग कल की भाँती आज भी खुले मैदानों की ओर दौड़ पड़े।कल दिनभर टीवी पर नेपाल और भारत के बिहार में हुई तबाही के मंज़र देख कर ख़ौफ़ज़दा लोग अपने परिवार को ले कर पार्कों और मैदानों की तरफ दौड़ पड़े।
कानपूर की घनी बस्तियों ,जनरल गंज ,मूलगंज ,बिसाती बाज़ार ,नौघड़ा, घस्यारी मंडी और पटकापुर से लोगों का हुजूम फूलबाग़ मैदान की तरफ चला तो बेकनगंज,गाममुखं का हाता और कर्नलगंज के लोग जी आई सी ग्राउंड पहुचने लगे।
कल कानपुर में ५.४ रिक्टर स्केल पर आये दो झटकों को झेल चुके लोग पूरी तरह स्थिति से निपटने को तयार थे यही कारण है की अधिकतर लोग पहले से तयार ज़रूरी सामन के साथ ऊँची इमारतों से दूर स्कूल के मैदानों और पार्कों में जमा हो गए। रविवार की वजह से आज स्कूल बंद होने से प्रशासन के लिए राहत की बात रही वहीँ माल्स में मौज मस्ती और खरीदारी कर रहे लोगों को वहां से बाहर निकालने में पुलिस ने ततपरता दिखाई। बड़ा चौराहा स्थित माल से लोगों को जब बाहर निकाला गया तो रोड पूरी तरह जाम हो गई। यहाँ मौजूद लोग अपने परिवार को फ़ोन कर के अपनी लोकेशन देते दिखे।abu obaida 9838033331
