
प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव के पहले डा. भीमराव अंबेड़कर की अन्तिम जंयती पड़ने से गुरूवार को सभी पार्टियों के राजनेता दलित हितैषी छवि बनाने में जुटे रहे। कांग्रेस ने सुबह 10 बजे तिलक हाल में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर गोष्ठी का आयोजन किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब की ही देन है कि गरीब व शोषित वर्ग समाज के साथ बराबरी के साथ खड़ा हो सका। नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा साहब के अथक प्रयासों से देश का उपेक्षित व गरीब वर्ग मुख्य धारा से जुड़ने में कामयाब हुआ। कांग्रेसी इसके बाद पूरा दिन शहर के विभिन्य जगहों हुए कार्यक्रमों में शिरकत किए। इस अवसर पर श्रीप्रकाश जायसवाल, हरप्रकाश अग्निहोत्री, शंकरदत्त मिश्रा, संजीव दरियावादी, अभिजीत सिंह संागा, संजीव दीक्षित, शैलेन्द्र दीक्षित, राजेन्द्र सिंह चक आदि मौजूद रहें।
यहां-यहां हुए कार्यक्रम
डी.ए.वी. कालेज चैराहा नगर निगम पार्क में भारतीय दलित संघर्ष सेना ने भीम भोज व विशाल शोभा यात्रा का आयोजन कर बाबा साहब की जंयती मनाई। इस अवसर पर सुधीर धीवान अशोक पटेल शरद माहेश्वरी गोपाल गोठी सुशील कोरी दिनेश कुमार मैसी आदि मौजूद रहें। अप्सरा टाकीज हरबंश मोहाल में सपा युवजन सभा ने बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर हाजी फजल महमूद अम्बर त्रिवेदी अमित बिल्लू, गौरव पाल मोनू बाल्मीकि दया कुमार आदि मौजूद रहें। डा. अम्बेडकर एवं संत प्रबल रविदास जन्मोत्सव समिति ने ओईएफ फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर जंयती का आयोजन किया। यहां पर रामआसरे कुरील, पंकज पासी, बसन्तलाल मीणा, रोहित सोनकर, इंतजार अहमद आदि मौजूद रहें। चुन्नीगंज के सुदर्शन नगर में राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में जंयती मनाई गई। इसके साथ ही मिष्ठान व शराब वितरण करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमलेश फाइटर, मो. उस्मान, शिव सिंह यादव, विमलेश पाठक, संजय पाल आदि उपस्थित रहें। बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक संघर्ष सेना ने मीरपुर कैण्ट में भीम भोज एवं रंगारंग कार्यक्रम कर बाबा साहब की जंयती मनाई। इस दौरान हरिप्रसाद, प्रेमबाबू, कालीचरण, सुजीत गांधी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहें। सपा नगर अध्यक्ष हाजी फलल महमूद की अध्यक्षता में नवीन मार्केट कार्यालय पर धूमधाम से बाबा साहब का जन्मदिवस मनाया गया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सपा शुरूआत से ही बाबा साहब का जन्म दिवस मना रही है लेकिन आज चुनाव को देखते हुए सभी लोग जन्म दिन मनाने में जुटे हुए है। इस अवसर पर अम्बर त्रिवेदी, सुरेश रतनानी, परवेज अंसारी, रीता बहादुर सिंह, सुरेश गुप्ता, अतुल अवस्थी, अभिमन्यु गुप्ता आदि मौजूद रहें। कांग्रेस विधायक अजय कपूर ने बाबा साहब की जयंती पर गोविन्द नगर में सह भोज का आयोजन किया। इसी तरह बसपा व भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष क्रमशः प्रशांत दोहरे, सुरेन्द्र मैथानी की अध्यक्षता में जिला कार्यालयों में बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया।