06-07-2013 कानपुर-नवीन मार्किट स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अमर शहीद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ! जोश्थी की अध्यक्षता ज़िलाअध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने की! जोश्थी का शुभारम्भ पूर्व विधायक बीजेपी श्री राकेश सोनकर ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर दीप जल कर किया! इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक बाल चन्द्र मिश्र ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की यादो को ताज़ा करते हुए कहा की वे एक महान राष्ट्रवादी थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए कश्मीर के मोर्चे पर 23 जून 1953 को अपने प्राणों का बलिदान कर दिया! इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में बीजेपी कानपूर के ज़िला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन मूल्य हमारे प्रेरणा स्रोत है! डॉ. साहब की मौत जम्मू जेल में संदिग्ध हालात में होने के बावजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा जांच न कराये जाने को श्री मैथानी ने दुखद बताया! गोष्ठी में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया की ” जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है वो प्राणों से प्यारा है”. अंत में उत्तराखंड में आई दैविक आपदामें मारे गए लोगो को श्रृद्धांजली देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया! Report:- Abu Obaida 9838033331.
