10-06-2013, कानपुर:- भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर कामरेड राम असरे पार्क में धरने का आयोजन हुआ! विभिन्न मानगो को लेकर हुए धरने में पार्टी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम करने की मांग उठाई ! वक्ताओं ने प्रदेश में बढ़ी बिजली दरो को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग पर जोर दिया वही किसानो के सभी बैंको से लिए गए कर्जो को माफ़ करने की भी मांग रखी! संबोधन में मिड डे मील में लगातार मिल रही गड़बड़ियो की ओर राज्य सरकार को चेताया ! कमुनिस्ट नेताओं ने बढे हुए ग्रेह्कर की वापसी, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, नये राशनकार्ड बनवाए जाने तथा प्रत्येक परिवार को राशन दो रूपए प्रति किलो के हिसाब से पैतीस किलो राशन उपलब्ध कराये जाने की मांग के साथ नियुनतम मजदूरी 11,000 रूपए महीना सुनिश्चित किये जाने की मांग रखी!
