01-07-2013 भारत पाकिस्तान की सीमा पर एक फिदायीन हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया. ये वारदात जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नाल्ला पोस्ट के पास हुई. हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे के मुताबिक सोमवार सुबह तकरीबन 4.30 बजे नियंत्रण रेखा पर एक जोरदार धमाका हुआ. जब आर्मी की पेट्रोल पार्टी ने उस जगह का दौरा किया, तो एक संदिग्ध आतंकवादी के शव के कुछ टुकड़े मिले.सेना के मुताबिक सीमा पर इस तरह की घटना पहली बार हुई है. आशंका जताई जा रही है कि इस आतंकवादी को मानव बम के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना थी. सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सीमा रेखा पर सोजियां बटालियन एरिया में संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थीं. इसे देखते हुए सेना ने चौकसी बढ़ा दी थी. सोमवार तड़के जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी ने सीमा रेखा पर हलचल देखी, तो फायरिंग की. माना जा रहा है कि इसी के चलते विस्फोटक सामग्री से लदे आतंकवादी के शरीर में ब्लास्ट हो गया.मौके पर तलाशी के बाद सेना को कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. आतंकवादी का सिर और एक पैर ही मिल पाया.
