लखनऊ/ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आज़म खान का कहना है कि वह गौवंश ह्त्या पर रोक लगाने के लिए खुद भी इच्छुक हैं /ताकि देश और प्रदेश में सम्परादायिक सौहार्द कायम रहे /उन्हों ने कहा की दादरी की घटना के बाद कुछ लोग इस मुद्दे को अनावश्यक तूल देकर आपसी भाई चारे को बिगाड़ने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार इनके मंसूबों को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देगी /पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आज़म खान ने भाजपा विधायक संगीत सोम पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के लोग प्रदेश में सिविल वार के हालात पैदा कर रहे हैं जिस से लोगों का अविश्वास एक दुसरे के प्रति बढ़ता जा रहा है /मंत्री ने सोम को खुद मॉस निर्यातक कंपनी का निदेशक बताते हुए कहा कि बतौर निर्देशक उन्हों ने कम्पनी से कितने करोड़ की आय की इसका खुलासा आखिर वह कब करें गे /